896 Views
३ को चीखली में होगा कवि सम्मलेन
चीख़ली । राजस्थान की वागड धरा के ग्राम चीखली में कृष्ण जन्माष्टमी पर 3 सितम्बर को नवयुवक मंडल, चिखली जिला डूंगरपुर द्वारा कवि सम्मलेन आयोजित किया जा रहा है। जिसमें ऋषभदेव जिला उदयपुर के जाने-माने कवि एवं गीतकार नरेन्द्रपाल जैन के सूत्रधार एवं संयोजन में विराट कवि सम्मेलन का आयोजित होगा। जिसमें विपुल विद्रोही, विपिन वत्सल, हार्दिक पण्ड्या एवं निम्बाहेडा की कवयित्री कीर्ति विशेष, नरेन्द्रपाल जैन काव्य पाठ करेंगे।