८ को सूरत में कवि सम्मलेन

914 Views

८ को सूरत में कवि सम्मलेन

सूरत। सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय प्रोद्द्योगिकी संस्थान सूरत व राजभाषा हिन्दी प्रकोष्ठ द्वारा सूरत (गुजरात) में कवयित्री सोनल के संयोजन में दिनांक 8.09.2018 को कवि सम्मलेन आयोजित होगा। आयोजित कवि सम्मेलन में ऋषभदेव, जिला उदयपुर के ख्यातनाम कवि-गीतकार नरेन्द्रपाल जैन, विपुल विद्रोही डूंगरपुर, दिनेष देहाती मध्यप्रदेष, दीपिका माही उदयपुर, आनन्दराज आनन्द महाराष्ट्र आदि काव्य पाठ करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »