राग रंग उत्सव 2025 में कला संवाद आयोजित

33 Views

इंदौर। कबीर जन विकास समूह के तत्वाधान में जीवन शाला विसर्जन आश्रम में आयोजित राग रंग उत्सव में प्रेम, एकता, समता, बंधुता और गरिमा के संदेश को विविध कलाकारों ने अपनी कला के माध्यम से प्रस्तुत किए।


इस अवसर पर डॉ सुरेश पटेल ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा हमारे देश की संस्कृति बहुरंगी एवं विविधता से भरी हुई है।कलाएं इस विविधता में रंग भरकर उसे सुंदर बनाती है।इस अवसर पर पद्मश्री भेरूसिंह चौहान ने म्हारे सद्गुरु ने रंग बरसायो रे फागण आयो रे … , पद्मश्री कालूराम बामनिया ने होली खेले कोई संत मतवाला…. , कबीर गायक लाखन मंडलोई, विक्रम बोरदिया ने रामरस प्याला है भरपूर …. बंजारन सिस्टर्स की गौरी ने प्रेम से भरा चौमासा ‘ जेठ मास गर्मी को महीनों प्रेम प्यास लग जाये…, प्रीति सिंगार ने’ मेरा साहब है रंगरेज चुनरिया म्हारी रंग डारी….. एवं करुणा पांचाल ने श्रोताओं को प्रेम और विविधता के रंग से सरा बोर कर दिया। प्राची ने कथक नृत्य की भाव भंगिमाओं से नटखट मुरली वाले के साथ प्रेम की पींगे भरी … वहीं नृत्य निदेशक आर्यन सोलंकी ने कबीर जन विकास समूह के नृत्य समूह की बाल नृत्यांगनाओं सिमरन,कुमकुम,तमन्ना,खुशी,वर्षा एवं दीक्षा ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर अकेली होती दुनिया को सामूहिकता का संदेश दिया। नन्ही बालिका ओजस्वी ने ‘ ए मेरे मन कर ले ऐसे करम ……बहुत मार्मिकता से प्रस्तुत किया।कार्यक्रम का खास आकर्षण था लक्ष्मी वास्त्री के निर्देशन में सभी श्रोताओ के साथ कबीर के पद पद्मश्री प्रह्लाद सिंह टीपाण्या के स्वर में सदा रामरस बीनी चादर झींनी रंग झीनी हो….पर नृत्य योग जिसमें सभी श्रोता निर्मल मन से नाच उठे। इस अवसर पर राष्ट्रीय कवि पंकज दीक्षित ने अपनी कविताओं से वासंती वयार का अहसास कराया छोटे लाल भारती ने व्यंग्य रचना जो रंगी मिजाज के थे वे बेरंग होगये….!प्रस्तुत की।


इस अवसर पर समाजसेवी,राजेन्द्र गोयल,के आर ओसवाल,शिवनारायण चौधरी कबीर गायक , समन्वय गुप्ता, डॉ. अर्पण जैन, मुकेश तिवारी,समाज सेवी राम गोपाल सिंह तोमर,सुभाष चौबे ,राधा किशन चौरसिया, मुकेश करोले, मुक्ता, गीता एवं बड़ी संख्या में जनसंगठन, नाट्यकर्मी, गायक, पत्रकार एवं जनसमूह उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पूजा कुशवाहा एवं छोटेलाल भारती ने किया ,मंच व्यवस्था विनोद जाटव एवं बृजेश ने संभाली।स्वागत एवं आभार डॉ चारु शीला मौर्य ने किया।

Translate »