41 Views

नई दिल्ली। मालवा की लोकगायन परम्परा से निकले लोकगायक भेरूसिंह चौहान को सोमवार को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में एक समारोह के दौरान श्री चौहान को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे। भेरूसिंह चौहान मूलतः महू के रहने वाले है और यह सम्मान उनके कबीर गायन में उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला है। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार ने 2025 के लिए पद्म पुरस्कारों की घोषणा की थी जिसमें श्री चौहान का नाम भी शामिल था।
