347 Views
बोहरा समाज ने भी रामजन्मभूमि निर्माण में किया समर्पण
(ख़बर हलचल न्यूज़)
कुक्षी। देशभर में जारी श्रीराम जन्मभूमि पर निर्मित रामलला के मंदिर के विग्रह की प्राणप्रतिष्ठा से पूर्व अयोध्या में पूजित अक्षत और आमंत्रण देने का सिलसिला नगर कुक्षी में जारी है।
उसी दौरान नगर परिषद् में उपाध्यक्ष शब्बर हुसैन बोहरा ने स्वयंसेवकों से अपने घर पर पूजित अक्षत ग्रहण किए।
ज्ञात हो कि शब्बर बोहरा ने सामाजिक समरसता का उदाहरण पेश करते हुए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र समर्पण निधि अभियान में 1,53,000 रुपए का समर्पण भेंट किया था।
केशव बस्ती की टोली में हेमन्त जैन, गगन अरोड़ा ने वार्ड 12 के पार्षद कुंदन शर्मा को भी पूजित अक्षत देकर राम लला का निमंत्रण दिया।