412 Views
इन्दौर। लगान में अर्जन, वीरगति में इक्का व सरफ़रोश में मिर्ची सेठ का किरदार निभाने वाले सुप्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेता अखिलेन्द्र मिश्रा ने ख़बर हलचल के पोस्टर का विमोचन किया। इस मौके पर प्रधान सम्पादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ व वरिष्ठ पत्रकार जयसिंह रघुवंशी आदि उपस्थित रहे।
श्री मिश्रा ने कहा कि ‘फ़िल्मों के माध्यम से भाषा का प्रचार वैश्विक रूप से होता है।’ उन्होंने संस्थान से जुड़ने का भी आह्वान करते हुए अपने हस्ताक्षर हिंदी में करने का अनुरोध भी किया।
ख़बर हलचल के दस वर्ष पूर्ण होने पर जारी पोस्टर के माध्यम से निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के विचारों के प्रति जनमानस में जागृति लाना है।
पोस्टर के विमोचन पर मातृभाषा डॉट कॉम की सह सम्पादक शिखा जैन, भावना शर्मा सहित ख़बर हलचल की टीम ने बधाई दी व लोकार्पण के अवसर पर कवि पारस बिरला, हर्ष जैन आदि मौजूद रहे।