नई दिल्ली (राजेश शर्मा)- पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेंदर खन्ना के दिवंगत पुत्र मन्नत खन्ना की याद में बुधवार को पहले मन्नत खन्ना अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज हुआ। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला जीएस हैरी क्रिकेट अकैडमी के ग्राउंड पर खेले गए दिल्ली के सबसे बड़े अखबार नवभारत टाइम्स की क्रिकेट टीम और सुरिंदर खन्ना इलेवन के बीच खेला गया। नवभारत टाइम्स के कप्तान रूपेश रंजन सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन यह फैसला गलत होता दिखा जब टीम ने तीसरे ओवर तक तीन के के कुल रन पर ही अमनदीप सिह (1) और इरफान (0) के विकेट गंवा दिए। यहां से रूपेश ने नए बल्लेबाज प्रशांत अस्थाना के साथ मिलकर 23 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला। एक शानदार के साथ रूपेश की 13 रन की छोटी परंतु आकर्षक पारी का अंत हुआ। प्रशांत ने 12 रन और आखिरी ओवरों में राहुल कुमार ने 13 रन का योगदान देकर टीम को 16.2 ओवर में ऑल आउट होने से पहले 93 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
इसके जवाब में सुरिंदर खन्ना टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दूसरे ओवर में इरफान ने मुकेश शर्मा (1) और तीसरे ओवर में रूपेश ने एसएस डोगरा को बोल्ड मारकर टीम का स्कोर दो विकेट पर 19 रन कर दिया। हालांकि लक्ष्य ज्यादा बड़ा नहीं था और सुरिंदर खन्ना टीम की ओर से रुद्रा ने 31 रन की पारी खेलकर टीम को 12.3 ओवर में छह विकेट से जीत दिला दी। सुरिंदर खन्ना ने विजेताओं और उपविजेताओं को ट्रॉफियां प्रदान की।
मन्नत खन्ना अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के दोस्ताना मैच में जीती सुरिंदर खन्ना टीम
338 Views