इंदौर। इंटरनेशनल साइंस कम्युनिटी संगठन एवं पेसिफिक यूनिवर्सिटी उदयपुर, राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान में 11वीं अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान कांग्रेस का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि, पेसिफिक मेडिकल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आर.के. गुप्ता ने मानव कल्याण के लिए वैश्विक जागरूकता पर व्याख्यान दिया। पीजी स्टडीज के डीन प्रोफेसर हेमंत कोठारी ने भी अपने विचार रखें। विशिष्ट अतिथि पैसिफिक विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट प्रोफेसर एन. के. दवे व एमिनेंट प्रोफेसर एस.सी. आमेठा उपस्थित थे। कॉन्फ्रेंस की सेक्रेटरी तथा त्रिभुवन यूनिवर्सिटी, काठमांडू (नेपाल) की सलाहकार प्रोफेसर सुशीला श्रेष्ठा विशेष रूप से उपस्थित थी। कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत भाषण कॉन्फ्रेंस कोऑर्डिनेटर प्रो. दीपक शर्मा ने दिया।
क्राइस्ट विश्वविद्यालय एनसीआर दिल्ली के प्रोफेसर आशीष शर्मा ने इंटरनेशनल साइंस कम्युनिटी संगठन के द्वारा दिए जाने वाले वार्षिक पुरस्कारों की घोषणा की। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय श्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार का नाम डॉ. विमुक्ता शर्मा पुरस्कार किए जाने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डॉ. विमुक्ता शर्मा बी.एम. कॉलेज ऑफ फार्मेसी, इंदौर की प्राचार्य थी और कुछ महीने पहले इसी महाविद्यालय के छात्र ने उन्हें पेट्रोल डालकर जला दिया था। करीब एक सप्ताह तक जीवन और मृत्यु से संघर्ष के बाद उनकी मृत्यु हो गई थी।
वर्ष 2023 का यह पुरस्कार डॉ. एन.के. शर्मा, प्रोफेसर, भौतिक विज्ञान विभाग तथा डीन, फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, चंद्रशेखर आजाद यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, इटावा कैंपस (उत्तर प्रदेश) को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
डॉ. विमुक्ता शर्मा के पति मनोज शर्मा ने बताया कि डॉ. विमुक्ता शर्मा पुरस्कार के अंतर्गत 5000 रु. नगद, सिल्वर मेडल तथा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज इंदौर की मेधावी बालिकाओं को भी वर्ष 2023-24 में डॉ. विमुक्ता शर्मा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।