मालवा निमाड़ के आएँ अच्छे दिन, मुख्यमंत्री से लेकर नेता प्रतिपक्ष तक का दायित्व आया खाते में

347 Views

(डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’, ख़बर हलचल न्यूज़)

इन्दौर। कहते है जिस तरस केन्द्र सरकार का भाग्य उत्तरप्रदेश लिखता है वैसे ही मध्यप्रदेश का राजनैतिक भाग्य मालवा-निमाड़ से तय होता है। इस बार हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिले प्रचण्ड बहुमत में 47 सीट मालवा-निमाड़ ने मिली तो कांग्रेस की लुटिया भी यही डूबी।
उसी के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री मालवा यानी उज्जैन से डॉ. मोहन यादव को चुनकर मालवा का कर्ज़ चुकाया है। इसी के साथ सरकार में उपमुख्यमंत्री भी मल्हारगढ़ यानी मालवा से ही चुने गए है।
इसी तर्ज पर कॉंग्रेस के आलाकमान ने प्रदेश कांग्रेस का मुखिया जीतू पटवारी को बनाया है, वह मालवा के राऊ से चुनाव हारे है परंतु कांग्रेस का युवा चेहरा है, उसी तरह गंधवानी विधायक और पूर्व वन मंत्री होने के साथ कुशल आदिवासी नेतृत्व उमंग सिंघार को सदन में नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है, वह भी निमाड़ का प्रतिनिधित्व करते है।
इस तरह भाजपा और कांग्रेस दोनों ही राजनैतिक दलों ने मालवा-निमाड़ के अच्छे दिन लाकर अपना ध्यान आगामी लोकसभा चुनावों पर रखा है।

Translate »