कांग्रेस नेता मुवेल ने कलेक्टर से लगाई गुहार, कोरोना संकट तक बंद हो अल्ट्राटेक
(खबर हलचल न्यूज)
मनावर । जहाँ एक ओर पूरा विश्व कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहा है, देशबन्दी जारी है ऐसे में मनावर में सीमेंट फैक्ट्री खोलकर शुरूकर ग्रामीणों के जीवन के साथ खिलवाड़ शुरू हो गई हैं।
मालवाहक वाहनों के परिवहन आवागमन से ग्रामीण जनों में कोरोना के फैलने के आसार बढ़ेंगे जबकि मनावर के समीप कलवानी में ही एक कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया है। इसी लिए अल्ट्राटेक को न खोलने का आग्रह धार जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष राधेश्याम मुवेल द्वारा धार कलेक्टर से किया गया हैं।
चूँकि मनावर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है, यहाँ जानकारी के अभाव में फैक्ट्री में काम करने वाले लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग रख पाना आसान नहीं हैं।
इसीलिए टोंकी स्थित अल्ट्राटेक प्लांट ऐसे समय में संकट बढ़ाएगा उक्त बात राधेश्याम मुवेल ने कही। साथ ही पत्र लिखकर धार कलेक्टर से अनुरोध भी किया।