टैलेंट ऑफ भोपाल के ऑडिशन का आयोजन संपन्न हुआ

709 Views

प्रतिस्पर्धा के मंच से ही उदय होती है प्रतिभा

नाजिया रहमान, भोपाल

नटराजन परफॉर्मिंग आर्ट्स एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम “टैलेंट ऑफ भोपाल” के ऑडिशन न्यू मार्केट स्थित जीटीवी कांपलेक्स में रखे गए जिसमें लगभग 70 प्रतिभागियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया।

डांस तथा सिंगिंग के ऑडिशन दो कैटेगरी जूनियर तथा सीनियर में क्लासिकल तथा वेस्टर्न थीम पर ली गई संस्था के सचिव जॉय वाधवानी तथा अन्य सदस्य विशाल ठाकुर, नीलकांत सक्सेना, रतिराम के एम ,सबा जमाली, एवं मंजू ने बताया कि इस मंच के माध्यम से भोपाल की उभरती हुई प्रतिभाओं को एक बड़ा मंच मिलेगा तथा इसका फाइनल जनवरी माह में आयोजित होगा विजेताओं को कृष्णा हो कृष्णा फिल्म तथा नवज्योति फिल्म के बैनर तले आगामी शॉर्ट फिल्म में कार्य करने का अवसर भी दिया जाएगा ऑडिशन में प्रतिभागियों ने क्लासिकल दोनों प्रकार की यादें जूनियर सीनियर दो लिए गए जिसमें राशि तिवारी ने घर मोरे परदेसिया प्रदर्शन किया चिराग ने बाहुबली पर कंटेंपरेरी किया सौरभ ने सूफी गीत गाकर जजेस का दिल जीत लिया नागीन दिल गया इसके अतिरिक्त गार्गी अध्ययन मोहित खुशी दीपक सिमरन आकाश कल्पना शालिनी करण अंकित राशि मौलिक चिराग लगभग 70 प्रतिभागियों ने भोपाल के हुनर को ऑडिशन में प्रस्तुत किया इस प्रतिभाओ को प्रति स्पर्धा का मंच प्रदान करने वाले आयोजक श्री जॉय वाधवानी नटराजन परफॉर्मिंग आर्ट्स एजुकेशन एवं वेलफेयर सोसायटी थी।

Translate »