लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पे हुए आघात के खिलाफ मनावर के पत्रकारो ने सोपा ज्ञापन

789 Views

सोहन काग

9425042687
खबर हलचल न्यूज़

मनावर। संपादक जीतू सोनी के अखबार संजा लोकस्वामी के कार्यालय को प्रशासन द्वारा सील किए जाने की कार्रवाई के खिलाफ मनावर के पत्रकारों ने राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि यह दुर्भावना से प्रेरित तथा संविधान के चौथा स्तंभ पर कुठाराघात है। पत्रकारों ने राज्यपाल से मांग की है कि अखबार के कार्यालय को शीघ्र खुलवाकर प्रशासन के दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।ज्ञापन का वाचन इकबाल मंसूरी ने किया।इस अवसर पर पत्रकार कैलाश राठौर,स्वप्निल शर्मा, कैलाश मुकाती, निलेश जैन, दिनेश पटेल, सोहन काग अजन्दा, राजेंद्र डालके,निर्मल जौहरी, पन्नालाल गेहलोत, कौशिक पंडित, अनिल जैन,जे पी सेन,विक्की पंडित,सैयद रिजवान बबलू भाई आदि उपस्थित थे।एस डी एम की अनुपस्थिति में ज्ञापन नायब तहसीलदार अनुराग जैनेन्द्र को दिया गया। फोटो।ज्ञापन देते हुए पत्रकार।

Translate »