865 Views
जन सुनवाई में आए 19 आवेदन
बदनावर – जनपद पंचायत सभाग्रह में मंगलवार को एसडीएम नेहा शाहू ने जनसुनवाई की जनसुनवाई में तहसीलदार वायएस आर्य , नायब तहसीलदार मनीष जेन , नेहा शाह सीईओ तीजा पंवार , सीएमओ राजकुमार ठाकुर उपस्थित थे जनसुनवाई में 19 आवेदन आए ग्राम पंचायत कठोडिया के दांगीखेड़ा के बड़ी संख्या में ग्रामीण जनसुनवाई में पहुंचे गांव में पसरे कीचड़ सम्बंधित आवेदन दिया मैनपुरा के रवि ने अपने पिता की मृत्यु की अंत्येष्टि की राशि पांच हजार रुपये एवम संबल योजना की राशि अब तक नहीं मिली सम्बन्धित आवेदन दिया
ग्राम पंचायत जवासिया की महिलाओं ने भी कुटीर निर्माण के लिए आवेदन दिया