मोबाइल चोर गिरोह पुलिस की गिरफ्त में…पुलिस कप्तान ने किया खुलासा।

485 Views

देवास देवास पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी ने प्रेस वार्ता में बताया कि विगत 2 माह पूर्व से मोबाइल चोरी की घटना सामने आ रही थी परंतु पुलिस को सफलता हासिल नहीं हो पा रही थी इस मोबाइल लूट की घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदीश डाबर एवं नगर पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह राठौड़ उप पुलिस अधीक्षक किरण शर्मा साइबर सेल द्वारा एक धड़ पकड़ मुहिम शुरू की तत्पश्चात कोतवाली निरीक्षक महेंद्र परमार की टीम को दिशा निर्देश देते हुए कई स्थानों से पूछताछ की गई और 5 बदमाश मोबाइल चोर गिरोह धाराएं
बताया जाता है की बदमाश नीले रंग की एक्टिवा स्कूटी टाइप गाड़ी व एचएफ डीलक्स गाड़ियों का उपयोग वारदातों में क्या करते थे धर पकड़ के दौरान जवाहर नगर पहुंचे जहां पर उन्हें नीले रंग की सुजुकी एक्सेस एमपी 09 यूजी 8115 पर तीन संदिग्ध लड़के जवाहर नगर से चिमना बाई स्कूल तरफ जा रहे थे जिन्हें रोका तो वह भागने का प्रयास करने लगे पुलिस बल की मदद से घेराबंदी कर उन्हे पकड़ लिया गया। और पूछताछ के बाद सभी ने जुल्म कबूल किया पकड़े गए चेतन पिता दत्तू हरिजन उम्र 20 साल निवासी 151/11 लाल गली परदेसी पुरा इंदौर ( 2) रुचि उर्फ राजा पिता अजय हरिजन उम्र 20 साल निवासी 20/2 भवानी सागर देवास 3 दीपक पिता गणेश नाथ उम्र 17 साल निवासी खटीक मोहल्ला फर्स गली देवास रहने वाला बताया तीनों को चेक करते हुए उनके पास से 2-2 मोबाइल फोन को गाड़ी की डिक्की में सैमसंग विवो और जिओ कंपनी के चार मोबाइल फोन मिले जिनसे उक्त मोबाइलों के बारे में पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं देने पर तीनों से पूछताछ करने पर तीनों ने शहर देवास के थाना कोतवाली थाना ,औद्योगिक थाना ,बीएनपी थाना क्षेत्र, थाना बरोठा, से मोबाइल चोरी और लूट करना बताया तीनों बदमाश से पूछताछ करने पर तीनों ने स्टेशन रोड मुथूथूट फाइनेंस ,शिवम स्टेट, पुलिस लाइन ग्राउंड ,विकास नगर चौराहा, बस स्टैंड ,राधा गंज व अन्य विभिन्न क्षेत्रों से घटनाएं घटित करना स्वीकार किया। लुट गए वह चोरी किए गए मोबाइल में से चार मोबाइल यादव श्री मोबाइल के संचालक अंकित पिता मोहनलाल यादव उम्र 20 साल निवासी 11 लक्ष्मीनगर देवास को बेचना बताया एवं 3 मोबाइल सय्यद मोईन अली और शेरा पिता सैयद आमिर अली निवासी 29 अखाड़ा रोड देवास को बेचना बताया आरोपी गण व खरीदारों से कुछ कुल 17 मोबाइल स्मार्ट एंड्राइड मोबाइल कीमत लगभग दो लाख के बराबर बरामद किए गए तीनों आरोपियों से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है सभी को भिन्न भिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जाएगा ।

Translate »