विधायक रावत ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण

454 Views

*विधायक रावत ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण*

*सेंधवा से कपिलेश शर्मा -*
शुक्रवार को नवनिर्वाचित विधयाक ग्यारसीलाल रावत अचानक पहुँचे सिविल अस्पताल, किया औचक निरीक्षण। ओचक निरीक्षण के दौरान रावत ने वार्डो,लेब, ओपीडी, प्रसूति ग्रह सहित पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान बीएमओ डॉ जेपी पंडित को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिसमे गरीब मरीजो के अच्छे उपचार से लेकर दवाइयों की कमी दूर करने, साफ सफाई और व्यवस्थाएं आदि को दुरुस्त करने व विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने बीएमओ से कहा किसी भी चीज को आवश्यकता हो तुरन्त बताये हर संभव मदद की जाएगी। जनता को परेशानी नही आनी चाहिए। बीएमओ पंडित द्वारा स्टाफ की कमी से लेकर संसाधनों को कमी की बात कही गई। साथ ही पिछले छह महीनों से केल्सियम व आयरन की गोलियां नही आने को लेकर बताया गया कि वरिष्ठ कार्यलय को कई बार कह चुके है लेकिन उपलब्धता की कमी के चलते समस्या है। विधायक के साथ आये विजय पाठक ने कहा कि गम्भीर मरीजो व प्रसव के लिए आई महिलाओ को रेफर कर दिया जाता है। बीएमओ द्वारा बताया गया कि प्रतिदिन दस डिलेवरी की जाती है। लेकिन कोई संवेदनशील स्थिति होति है तो जिला चिकित्सालय रेफर किया जाता है। बीएमओ द्वारा रावत को जानकारी देते हुए कहा गया कि ब्लॉक में 4 लाख की पॉपुलेशन है। लेकिन वर्तमान में जननी एक्सप्रेस वाहन मात्र 2 हैं। धवली और बलवाड़ी क्षेत्र के लिए जननी एक्सप्रेस का एक एक वाहन बढ़ाया जाए। साथ ही शव वाहन की आवश्यकता है। वही अस्पताल की एक मात्र एम्बुलेंस बहुत पुरानी हो चुकी है। एक नई एम्बुलेंस मंगवाई जाना जरूरी है। मेटरनिटी वार्ड में एडमिट महिला की सास साबिरा बी ने रावत से कहा कि आयरन व केल्सियम की टेबलेट बाजार से लाना पड़ रही है अस्पताल में नही है। इस पर रावत ने बीएमओ पूछा तो बीएमओ ने बताया कि तीन माह पूर्व आखरी खेप आयी थी। मांग की गई है, लेकिन अभी तक मिली नही। जिले से आयरन व केल्शियम के साथ कुछ दवाईओ की मांग जारी है। बहुत समय से मांगी जा रही कॉटन अभी ही उपलब्ध हो पाई है। रावत ने जल्द व्यवस्था करवाए जाने की बात कही। प्रथम तल पर मेटरनिटी के पास पेय जल की व्यवस्था नही है। अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर से पानी लेकर आना पड़ता है।इसको लेकर रावत ने निर्देश दिए कि यहां भी नल कनेक्शन करवाकर पेय जल की व्यवस्था की जाए।
ओचक निरीक्षण के बाद विधायक ग्यारसीलाल रावत ने बताया कि अस्पताल की कई शिकायतो के चलते निरिक्षण किया गया है। निरिक्षण पाया कि कई कमियां है। मरीजो को जो दवाइया मिलनी चाहिए वो मिल नही रही है। अस्पताल मे जिसमे एक्सरे मशीन पुराने जमाने की है, कोई सुधार नही हुआ है। डॉक्टरों को कमी है। कुछ लोगो द्वारा जिस प्रकार काम करना चाहिए वो नही किया जा रहा है। हमने निर्देशितकिया है कि जो मरीज यहां आते है, उनसे व्यवहार अच्छा करे, अच्छा उपचार किया जाए। जो अत्यधिक आवश्यक हो उसे ही रेफर किया जाए। गरीबो के पास पैसा नही होता, उन्हें यहां की असुविधा बताकर रेफर न करे। यहां हड्डिरोग विशेषज्ञ और अन्य भर्ती मार ऑपरेशन करवाये जाने संबंधी बात हम हमारे हेल्थ मिनिस्टर से करेंगे। और यथा संभव व्यवस्था हैम करवाएंगे। अव्यवस्थाओं को जल्द सुधारेंगे।

Translate »