निशुल्क नेत्र शिविर संपन्न

505 Views

निशुल्क नेत्र शिविर संपन्न
दसई से अमृत लाल मारू की रिपोर्ट
दसई/ स्वस्थ शरीर निरोगी काया की जनकल्याण भावना को लेकर समीपस्थ ग्राम भरावदा में तीसरा नेत्र शिविर संपन्न हुआ । शिविर में कुल 65 मरीज ऑपरेशन के योग्य पाए गए जिनमें से 52 मरीजों को ऑपरेशन हेतु इंदौर ले जाया गया ।आयोजन में अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये गये । आंखों की जांच नेत्र चिकित्सा सहायक डॉ प्रियंका साधु ने की ।
जिला अंधत्व निवारण समिति धार ,भरावदा ग्राम विकास समिति एवं ममता फाउंडेशन मुंबई के सहयोग से चोइथराम नेत्रालय इंदौर द्वारा ग्राम भरावदा में 2 जनवरी को नेत्र शिविर का आयोजन किया गया । प्रचार-प्रसार और जनचेतना के चलते बड़ी संख्या में लोग आयोजन में उपस्थित हुए। शिविर में कुल 352 मरीजों का पंजीयन किया गया ।जांच के बाद 65 मरीज मोतियाबिंद के पाए गए जिसमें से 52 लोगों को ऑपरेशन हेतु इंदौर ले जाया गया । इन मरीजों को आने जाने की निशुल्क वाहन सुविधा के साथ ही भोजन चश्मा भी निशुल्क रहेगा ।शिविर में नेत्र चिकित्सा सहायक डॉ प्रियंका साधु ने मरीजों की आंखों की जांच की ।आयोजन समिति से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता एवं पर्यावरण प्रेमी अर्जुन हाडा ने बताया कि आयोजन का तीसरा वर्ष है।हमारा एकमात्र उद्देश्य यही है कि लोगों की आंखें स्वस्थ रहे और निरोगी काया से देश और समाज सेवा का आयोजन होता रहे । शिविर में लोधा समाज अध्यक्ष नंदराम जी रिंगनोदिया सहित अन्य पदाधिकारी पत्रकार गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । संचालन डॉक्टर शिवकुमार बक्शी ने किया । उप स्वास्थ्य केंद्र की श्रीमती दुर्गा बक्शी ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कौशल्य शर्मा ,संगीता निनामा का विशेष सहयोग रहा ।आभार गुलाब सिंह प्रजापत ने माना।

Translate »