संस्था सांई परिवार के भंडारे में हजारों भक्तों ने लिया महाप्रसादी का लाभ

445 Views
संस्था सांई परिवार के भंडारे में हजारों भक्तों ने लिया महाप्रसादी का लाभ
भजन संध्या में देर रात तक झूमते रहे श्रद्धालु
देवास। नववर्ष के प्रथम दिवस संस्था सांई परिवार द्वारा अपनी परंपरा का निर्वहन करते हुए आवास नगर में भव्य भंडारे का आयोजन किया। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने महाप्रसादी ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया। भंडारे के साथ कलाकारों ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी, जिस पर देर रात तक भक्त झूमते रहे। संस्था सांई परिवार अध्यक्ष लोकेंद्र दरबार एवं संयोजक शुभम चौहान ने बताया कि 8 वर्षों से संस्था द्वारा यह अभिनव आयोजन आवास नगर में बीएनपी थाने के समीप किया जा रहा है। इस वर्ष भंडारे में श्रद्धालुओं के लिए भव्य पंडाल तैयार किया गया, जिसमें शहर के विभिन्न हिस्सों से करीब 20 हजार श्रद्धालुओं ने पहुंचकर महाप्रसादी ग्रहण की। कार्यक्रम में स्टार प्लस के सीरियल सांई बाबा के मुकुल नाग मुंबई ने सांई भजनों पर अपनी प्रस्तुति दी, जो आकर्षण का केंद्र रही। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में विधायक श्रीमती गायत्रीराजे पवार, प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिलराजसिंह सिकरवार, गौरव जैन भौमियाजी, पार्षद विनय सांगते, दुर्गेश अग्रवाल, विद्युत मालाकार, फूलसिंह चावड़ा, दीपक गर्ग, मुश्तफा लोहावाला, पुनीत विजयवर्गीय, मांगीलाल अग्रवाल, मनोज श्रीवास्तव उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत नरेंद्र सोलंकी, अरुण परमार, नितिन सोनी, सिद्धार्थ मोदी, सुरेंद्र बिरला, नितिन पटेल, मोहित श्रीवास्तव, विमल शर्मा, भरत व्यास, विमल गोस्वामी, अजय सेंधव, प्रदीप यादव, राजेंद्र दरबार, रितेश चावड़ा, सत्यपालसिंह दरबार, अनिकेतसिंह ठाकुर सहित संस्था सांई परिवार, एफबी सोशल मीडिया संघ व संस्था देवास दर्शन के सदस्यों ने किया। 
Translate »