सच्ची मानव सेवा वही जो भूखे को भोजन व प्यासे को पानी उपलब्ध कराये।

427 Views


*दिनदयाल अंत्योदय योजना जहाँ प्रतिदिन सुबह 11 से 3 बजे तक मात्र 5 ₹ में जरूरतमंदों को सरकार व समाज के सामूहिक प्रयासों से निरंतर भरपेट भोजन करवाया जाता है। तो कही धर्मावलंबी भी इस पुनीत कार्य मे बन जाते है सहभागी सामाजिक सेवा की इसी कड़ी में कल का भोजन स्व. श्रीमती ठाकुर पार्वती देवी गौतम की स्मृति में पुत्र ठाकुर किशोर सिंह गौतम एडवोकेट ने करवाया। इन सभी के जनसहयोग के कारण ही आज रसोई केंद्र जरूरत मंदो के लिए वरदान साबीत हो रही है।*
*सभी के अनवरत जनसहयोग के कारण ही*
*बड़वानी जिला अस्पताल में मरीज कर परिजन अपने मरीज का इलाज करवाने आते है तो साथ ही बुजुर्ग , बच्चे , महिलाए , दिव्यांग सहित बेसहारा लोग भी भरपेट भोजन कर तृप्त हो कर जाते है।*
*इस सेवा के लिये सहयोग करने वाले यु तो कई हाथो का सहारा है लेकिन इसमें से जिस एक सजग प्रहरी को में जनता हु वो है आधी रात को भी समर्पण भाव से निंद से उठ के मरीजों को अपनी रक्त की बूंदों से नव जिवन देने वाले भाई अजित जैन जी जिन्होंने एक अनजान महिला किरण पती गौरी शंकर को सिजर से पूर्व पत्रकार पियूष पंडीत साब के द्वारा रक्त दान करवा के सेवा की पराकाष्ठा सिद्ध की तो मरीज के परिजनों मेसे भगवान मुकाती (आचार्य ) ने भी दिया बदले में ब्लड बैंक को अपना ब्लड*

Translate »