सरस्वती विद्या मंदिर सीबीएसई मुखर्जी नगर में वार्षिकोत्सव उत्सवाचरण 30 को
देवास। सरस्वती विद्या मंदिर सीबीएसई मुखर्जी नगर देवास में 30 दिसम्बर को वार्षिकोत्सव उत्सवाचरण मनाया जाएगा । प्राचार्य इंदिरा शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत ऐतिहासिक पटकथा का विद्यालय परिवार द्वारा लेखन। संपूर्ण कार्यक्रम का दृश्य श्रृव्य संयोजन, विद्यालय के आचार्यो द्वारा । तीन बड़े युद्धों का मंचन। मेवाड की तात्कालीन संस्कृति की नृत्य एवं संगीतमय प्रस्तुति। 400 वर्गफीट के मंच पर ढाई घंटे की अनवरत प्रस्तुति। विद्यालय के भैया बहिनों द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम के रूपक का आकल्पन। कार्यक्रम में 1000 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।