साध्वी के साथ किये गए अभद्र व्यवहार के विरोध में जैन समाज ने ज्ञापन दिया।

358 Views
देवास। रतलाम जिले के बडावदा में जैन साध्वी मण्डल के विहार के दौरान आटोरिक्शा चालक द्वारा साध्वीजी के साथ किए गए अभद्र व्यवहार एवं हाथ पकड़कर आटो में बिठाने के प्रयास के विरोध में समग्र जैन समाज देवास द्वारा मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन जिलाधीश प्रतिनिधि एसडीएम जीवनसिंह रजक को दिया गया। आए दिन शरारती तत्वों द्वारा जैन साधु साध्वियों के प्रति अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। जिससे भारतभर के जैन समाज में गहरा आक्रोश व्याप्त है। उक्त जानकारी देते हुए प्रवक्ता विजय जैन ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से यह मांग की गई कि इन शरारती तत्वों के प्रति ठोस कार्यवाही की जाए ताकि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो तथा जैन साधु साध्वी जो कि पैदल विहार करते हैं उन्हें उचित प्रशासनिक सुरक्षा प्रदान की जाए। इस अवसर पर शैलेन्द्र चौधरी, अतुल जैन, भरत चौधरी, अशोक जैन मामा, संदीप जैन, विरेन्द्र जैन, संजय तलाटी, नितिन जैन, अनिल गोधा, डॉ. प्रमोद जैन, मनीषा बापना, संजय कटारिया, राजेश बागरेचा, भरतेष जैन, बाबूलाल जैन, निलेश जैन, जवाहर सुराना, चेतन जैन, मनीष जैन आदि सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। ज्ञापन का वाचन रिंकेश जैन ने किया तथा आभार रितेश जैन ने माना।
Translate »