*देवास*–दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज द्वारा भागवत कथा का आयोजन। मोती बंगला स्थित दर्जी धर्मशाला में भागवत मर्मज्ञ पण्डित कमल नयन शास्त्री जी (सारंगपुर) के मुखारविंद से भागवत ज्ञान गंगा प्रवाहित की जा रही है आज कथा के चौथे दिवस में बताया कि भगवान यदि एक बार किसी का हाथ थाम लेते है तो फिर मनुष्य को किसी ओर सहारे की जरूरत नही पड़ती है। भागवत के श्रवण करने से सकल पापो का नाश हो जाता है। भागवत कथा को जीवन मे उतारने से जीवन जीने का मार्ग सुगम हो जाता है।।
