मानवाधिकार दिवस मनाया, जनहित में कार्य करने वाले हुए सम्मानित

388 Views

मानवाधिकार दिवस मनाया, जनहित में कार्य करने वाले हुए सम्मानित
*नववर्ष कैलेंडर का हुआ विमोचन*

उज्जैन। राष्ट्रीय मानवधिकार एसोसिएशन और देरचों पेरोगेटिव एसोसिएशन के साझा तत्वाधान में उज्जैन विक्रमादित्य होटल पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि मानवाधिकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सागर सिंह सोलंकी , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र बामने, विशेष अतिथि श्रीमती प्रीति गायकवाड , असिस्टेंट डायरेक्टर आनंद बलोदिया, सीएमएचओ इंचार्ज प्रदीप व्यास, गुरु जी गोविंद शर्मा की अध्यक्षता में हुआ।
मंच पर ऊपस्थित अधिकारी के द्वारा समाजहित के लिये काम करने वालो का सम्मान किया गया। 108, 100, 101 के अधिकारी कर्मचारी राष्ट्रीय मानवधिकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों जिनके द्वारा पीढ़ित गरीब बेसहराओं की मदद स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में मदद की, उन पीढ़ितों को न्याय दिलाने के लिये निस्वार्थ भाव से मदद कर पीढ़ितों के मामले आयोग शासन प्रशासन को भेज कर मदद की व न्याय दिलाया , मानवधिकार के द्वारा हर समय मदद कर जनता को जागरूक किया, हर समय सभी जिले तहसीलओ में जागरूकता शिविरों का आयोजन कर जनता को उनके अधिकारो की प्रति जागरूक किया, महिला उत्पीड़न दहेज़ प्रथा, मानवधिकार हनन को रोका ऐसे लोगो का सम्मान किया। इसी आयोजन के दौरान संगठन द्वारा नववर्ष का कैलेंडर भी विमोचित किया गया।
कार्यक्रम मे प्रदेश उपाध्यक्ष असीम दास, प्रदेश सहसचिव देवैश गोले, प्रदेश सचिव रविंद्र जाट, प्रदेश उपाध्यक्ष विक्रम सिंह राठौर,सम्भाग अध्यक्ष विनी अग्रवाल, सम्भाग उपाध्यक्ष कमलेश पांचाल, संभाग उपाध्यक्ष शेखर पटेल, संभाग उपाध्यक्ष सत्यनारायण मावी, उज्जैन जिला अध्यक्ष जितेंद्र मकवाना धार जिला अध्यक्ष दिनेश मारू महिला अध्यक्ष मैना मारू, रतलाम जिला प्रभारी राजेन्द्रसिंह गोयल, सह सचिव राजेंद्र चोहान झाबुआ अध्यक्ष मोहित पुरोहित, आदि पदाधिकारी गण एवं सदस्य द्वारा सम्मानित किया गया।

Translate »