कई रोगों को दूर करता छोरा सरकाऊ भाटा

338 Views

कई रोगों को दूर करता छोरा सरकाऊ भाटा

बदनावर ( राजेश चौहान ) बदनावर तहसील मुख्यालय से 18 किलोमीटर तथा तिलगारा से महज 2 किलोमीटर दूरी पर झरखंड झाला नामक तालाब के किनारे एक अति प्राचीनतम चट्टान है जो छोरा सरकाऊ भाटे के नाम से प्रसिद्ध है जिसमें नवजात शिशुओं को निकालने से उनके कई रोग ठीक हो जाते है लोगों का कहना है कि इस चमत्कारी भाटे के बारे मैं आज तक किसी को पता नही की इसकी उतपत्ति कब और कैसे हुई ग्रामीणों के अनुसार जब नवजात शिशुओं को सुखिया, रातरोवडी , उल्टी दस्त रोग हो जाते है या किसी दम्पति बच्चे जीवित नहीं रहते तो इस चमत्कारी भाटे की शरण में आना पड़ता है बताया जाता है कि जिन बच्चों को ये बीमारी हो जाती हैं उन बच्चों को इस भाटे से सात बार निकालने से उनके सभी रोग दूर हो जाते है यह क्रिया सप्ताह में सिर्फ दो दिन मंगलवार और रविवार को की जाती है जिससे प्रातः काल जल्दी उठकर बिना किसी से बात किए यहाँ आना पड़ता है और इस भाटे (पत्थर ) से बच्चों को सात निकालकर बच्चों के शरीर पर पहने कपड़ों उतारकर वहीं फेक दिया जाता है जिससे बच्चे पूर्ण रूप से ठीक हो जाते हैं यहाँ सही धर्म समाज के लोग आते हैं क्योंकि धारणाए विश्वास मैं ओर विश्वास आस्था मे बदलता है तो काम अपने आप हो जाते हैं ऐसी ही आस्था जुड़ी है छोरा सरकाऊ भाटे के साथ

Translate »