प्रदेश की नई सरकार से पेंशनर्स ने 27 महीने के एरियर सहित कई मांगे रखी 

398 Views
प्रदेश की नई सरकार से पेंशनर्स ने 27 महीने के एरियर सहित कई मांगे रखी 
देवास। पेंशनर्स दिवस के अवसर पर म.प्र. सेंट्रल कमेटी आफ पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक एसोसिएशन का वार्षिक सम्मेलन गायत्री शक्तिपीठ उज्जैन परिसर में संपन्न हुआ। जिसमें प्रदेश की नवगठित सरकार के दल के चुनाव दृष्टिपत्र के बिंदु क्रमांक 47 पर अंकित पेंशनर्स को 7 वें वेतनमान का 27 महीने का एरियर तथा 4 प्रतिशत महंगाई राहत देने की घोषणा पूरी करने के लिए मांग रखी। तथा नई सरकार को स्पष्ट बहुमत मिलने पर संगठन ने बधाई दी। कार्यक्र्रम में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष आर.एस. भारद्वाज, दिवाकर नातू, सुरेश शर्मा( आईकॉन प्रमुख ) प्रसिद्ध ज्योतिषी पं. आनंद शंकर व्यास सहित कई अतिथियों की उपस्थिति में कार्यक्रम में अपनी मांगों के संबंध में पेंशनर्स ने कई प्रस्ताव भी पारित किए। जिसमें प्रमुखरूप से न्यूनतम पेंशन 7750 प्रतिमाह के स्थान पर 9 हजार रूपये, केन्द्र के पेंशनर्स की तरह प्रत्येक पेंशनर को 1 हजार रूपये प्रतिमाह चिकित्सा भत्ता आदि मांगे थी। कार्यक्रम में मांगीलाल मालवीय द्वारा संकलित एक स्मृति पुस्तिका का भी अतिथियों ने विमोचन किया। इसमें प्रदेशाध्यक्ष श्री भारद्वाज ने अपनी शुभकामनाएँ दी। 
कार्यक्रम में भिण्ड, मुरेना, ग्वालियर, जबलपुर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, इंदौर, देवास, सीहोर, भोपाल, दतिया, डबरा, प्रभात पट्टनम सहित कई शाखाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे। जिसमें कार्यकारी प्रांताध्यक्ष मांगीलाल मालवीय, संरक्षक राधेश्याम दुबे, उपाध्यक्ष हेमलता परिहार, महामंत्री हरिहर शर्मा, हेमलता धाकड, उजागरसिंह चौहान, डॉ. जवेरी, शिवनारायण वर्मा, एस.के.त्रिपाठी, एम एम जाधव, अनिल चिदाम्बरे, सुधीर सिंह विश्वकर्मा प्रमुख थे।  
Translate »