उमराह पर जा रहे चंदू भाई कुरैशी का स्वागत
देवास टोंक खुर्द उमराह पर जा रहे चंदू भाई कुरैशी का शेफी मोहल्ला में रऊफ कुरैशी मित्र मंडल के द्वारा स्वागत किया गया एवं उनसे आग्रह किया गया कि देश में अमन चैन एवं शांति के लिए मालिक के दरबार में दुआएं करें इस अवसर पर रऊफ कुरेशी हाजी अकबर पटेल नरेंद्र कुशवाहा (गोलू) अतीक शेख गुल मोहम्मद पटेल सानू शेख नासिर पटेल जाकिर पटेल पत्रकार नाजिश कुरेशी सहित समाज जन उपस्थित थे