प्रधानमंत्री ग्राम सड़क का घटिया निर्माण ,इंजीनियर भी शंका के घेरे में

398 Views

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क का घटिया निर्माण ,इंजीनियर भी शंका के घेरे में
—————————————-बदनावर ( राजेश चौहान ) तिलगारा से करनपुरा तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनी सडक का घटिया निर्माण जो बनने के कुछ माह बाद ही उखड़ गया जिसे पुनः रिपेयर किया गया तिलगारा से करनपुरा तक लगभग 1.275 किलोमीटर लंबी बनानी थी जिसकी लागत 100.77लाख रुपये हैजिसमें .40 किलोमीटर पर सीम कांक्रीट से बनाना था और उतनी ही जगह पर नाली निर्माण करना था किंतु सीमेंट कांक्रीट का निर्माण भी निम्न स्तर का किया और ना ही नाली निर्माण किया गया इसके साथ ही पुलिया पर रेलिंग भीनही लगाई जिसके चलते कई बार दुर्घटना का शिकार हुए इस सम्बंध में ग्रामीणों द्वारा उच्च अधिकारियों को अवगत कराया किन्तु नतीजा शून्य रहा जिसके चलते इंजीनियर भी शंका के घेरे में है कि इतना निम्न स्तर का निर्माण होने के बाद भी इसे पास कैसे किया गया
गौरतलब है कि सड़क निर्माण की पूर्णता दिनांक 12 / 1 /2018 थी किन्तु अभी भी निर्माण कार्य अधूरा है

Translate »