कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने लिया मतदान सामग्री वितरण स्थल का जायजा
देवास, 27 नवंबर 2018/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक अनुराग शर्मा ने मतदान सामग्री वितरण स्थल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजीव रंजन मीणा एवं अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने कहा कि सभी मतदान कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी मतदान की प्रक्रिया अच्छी से पूर्ण करके आएं।