जिले में 175 महिला प्रबंधकीय मतदान केंद्र

456 Views

जिले में 175 महिला प्रबंधकीय मतदान केंद्र
कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने बताया कि जिले में कुल 1427 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सबसे ज्यादा देवास में 307 मतदान केंद्र है तथा हाटपीपल्या में सबसे कम 252 मतदान केंद्र हैं।‍ जिले में कुल 370 मतदान केंद्र क्रिटिकल श्रेणी के हैं। क्रिटिकल मतदान केंद्रों में से 165 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा 121 में वीडियोग्राफी कराई जा रही है और 84 पर माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में 4 वलनरेबल पॉकेट चिंहित किए गए हैं, जिनमें से सोनकच्छ में 2 व खातेगांव तथा हाटपीपल्या में 1-1 वलनरेबल पॉकेट शामिल है। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इन क्षेत्रों में पुलिस की माकूल व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि जिले में 175 मतदान केंद्र सभी महिला प्रबंधकीय मतदान केंद्र बनाये गए। सबसे ज्यादा 120 मतदान केंद्र देवास विधानसभा में महिला प्रबंधकीय बनाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »