670 Views
पुलिस ने नगर में निकाला फ्लैगमार्च
हरदा/-एसडीओपी आरके गहलोत टिमरनी के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में आगामी त्यौहारों एवं आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए आज दिनांक 15.11.2018 को निरीक्षक मनोज सिंह थाना प्रभारी थाना टिमरनी द्वारा कंट्रोल रूम हरदा से सशस्त्र सीमा बल तथा थाना टिमरनी बल द्वारा कस्बा टिमरनी में सूर्या टावर, शीतला माता मंदिर मस्जिद चौक ईदगाहचोक न्यू मार्केट एवं बस स्टैंड तथा संपूर्ण कस्बा टिमरनी में फ्लैग मार्च किया गया |