654 Views
16उपार्जन केंद्रों पर खरीब फसलो का हो रहा उपार्जन
हरदा/-जिला आपूर्ति अधिकारी जिला हरदा ने बताया कि खरीफ उपार्जन वर्ष 2018-19 अंतर्गत जिले में कृषकों से उड़द, मूँग, तिल, रामतिल एवं मूँगफली फसलों के उपार्जन हेतु 16 उपार्जन केन्द्रों का निर्धारण किया गया है। स्थापित सभी उपार्जन केन्द्रों पर उपार्जन कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। उन्होने जिले के समस्त किसान भाईयों से अपील की है, कि असुविधा से बचने के लिये निर्धारित समयावधि में एस.एम.एस. प्राप्त होने पर अपनी फसल को साफ कर एवं छन्ना लगाकर एफ.ए.क्यू क्वालिटी बनाकर ही उपार्जन केन्द्र पर विक्रय हेतु लेकर जावें।