शाह के सभा के बाद आर्य ने किया जन सम्पर्क , कार्यकर्ताओ ने जलेबी से तोला

637 Views

शाह के सभा के बाद आर्य ने किया जन सम्पर्क , कार्यकर्ताओ ने जलेबी से तोला
सेंधवा कपिलेश शर्मा -मंत्री अंतरसिंह आर्य राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की आम सभा के बाद तुरंत अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा प्रारम्भ कर ग्राम लवानी व जामली पहुचे । जहाँ पर जामली के निवासियों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत कर जलेबी की मिठाई से तोला गया । मंत्री आर्य ने जलेबी का भी स्वाद भी लिया । जिसे बाद में कार्यकर्ताओं में जलेबी का वितरण किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »