उमराह पर जा रहे हैदर अली का स्वागत

595 Views

देवास टोंक खुर्द टोंक खुर्द नगर के समीप के गांव नांदेल से उमराह पर जा रहे स्थानीय निवासी हैदर अली का इस्तकबाल स्वागत किया गया एवं उन से अनुरोध किया गया कि वह मालिक के दरबार में जाकर देश में अमन चैन एवं भाईचारे के लिए दुआ करें इस अवसर पर नगर परिषद उपाध्यक्ष रऊफ कुरेशी एजाज भाई सिया अकरम मंसूरी अतीक शेख इरफान शैख पत्रकार नाजिश कुरेशी शहीत समाज जन उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »