दुष्कर्म की पीड़िता किशोरी ने दिया नवजात को जन्म।

700 Views

देवास/कन्नौद-एक गाव में 9 माह पहले हुऐ दुष्कर्म मामले का खुलासा पीड़िता के पेट दर्द का ईलाज कराने सिविल अस्पताल लाने पर परीक्षणके दोरान चला की 15 साल की नाबालिग अविवाहित पीड़िता गर्भवती है। पूछताछ करने पर पीडिता ने बताया की गाव के ही युवक ने जान से मारने की धमकी देकर करीब 9 माह पहले दुष्कर्म किया गया था जिसका पता ईलाज के दौरान अब जाकर चला।परिजनों को कन्नौद सिविल अस्पताल में पेट दर्द के इलाज के लिए 15 वर्षीय पीडिता बालिका को परिजन लेकर आए सिविल अस्पताल में पदस्थ डाक्टर को शंका होने पर बालिका का परीक्षण करने पर वह गर्भवती पाई गई।जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।पुलिस ने बालिका के बयान के आधार पर गांव के ही एक युवक के खिलाफ 376 सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया। नाबालिग बालिका एवं परिजनों के अनुसार बालिका ने यह बात परिजनों को नहीं बताई थी क्योंकि आरोपी जाकीर निवासी डोकाकुई ने जान से मारने की धमकी दे दी थी।जिसके कारण नाबालिग पीड़िता ने उक्त बात परिजनों से करीब 9 महीने तक छुपाए रखी और विगत दिनों अस्पताल में बालिका ने स्वस्थ बालक को जन्म दिया। लेकिन उक्त पीड़िता का कहना है कि में इस मासूम बालक को रखना नहीं चाहती हूं तथा पीड़िता के परिजनों का भी यही कहना है कि हम उक्त बालक को नहीं रखना चाहते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »