कांग्रेस आई तो मनमाड इंदौर रेल प्रोजेक्ट बंद-शाह*

640 Views

*कांग्रेस आई तो मनमाड इंदौर रेल प्रोजेक्ट बंद-शाह*
*जिन्होंने 4 पीढ़ी शासन किया वो 4 साल का हिसाब पूछते है -शाह*
*बड़वानी में भाजपा प्रत्याक्षियों के प्रचार में पहुचे अमित शाह ने भरी हुंकार*

*बड़वानी से कपिलेश शर्मा -*
चुनावी रंग अपने शुमार पर पहुच गया है ,गुरुवार का दिन भाजपा के नाम रहा , भाजपा के स्टार प्रचारक अमित शाह जिले के भाजपा के चारो प्रत्याक्षी के समर्थन में वोट की अपील को लेकर बड़वानी पहुचे और चुनावी हुँकार भरी ।
बड़वानी पी जी कॉलेज ग्राउंड पर कार्यक्रम में करीब 2 घंटे देरी से पहुचे शाह तकरीबन पोन घंटे रुके , और भाषण दिया , कांग्रेस सरकार की नाकामियो और भाजपा सरकार के विकास कार्यो की भाषणीक बौछार करते हुए शाह गांधी परिवार पर तीखे कटाक्ष किये , दिग्विजय सरकार के अंधेरो की याद दिलाते हुए शाह ने शिवराज तथा जिले की चारो विधानसभा बड़वानी , सेंधवा , राजपुर , पानसेमल से प्रत्याक्षी प्रेमसिंह पटेल, अंतरसिंह आर्य , अंतर सिंह पटेल , दीवानसिंह पटेल के लिए वोट की अपील की ।
करीब 1 बजकर 20 मिनट पर शाह मंच पर अमित शाह, उनके साथ कैलाश विजयवर्गीय और बड़वानी जिले के भाजपा उम्मीदवार और वरिष्ठ नेता मंच पर पहुचे । शाह ने मंच से जनता का अभिवादन किया । शाह ने भाषण की शुरुवात में स्वतंत्रता सेनानी भीमा नायक का नाम लेकर उपस्थित आदिवासी समाज के लोगों में उत्साह जगाया। शाह ने आदिवासियों की शहादत याद करते हुए स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में आदिवासी वीर योद्धाओं ने साथ दिया है। लेकिन कांग्रेस ने कभी भी आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का नाम आगे नहीं किया। वे केवल एक परिवार का नाम आगे बढ़ाने में लगे रहे। शाह ने कहा कि कुछ ही दिन पहले भाजपा नेता देवीसिंह जी हमारा साथ छोड़कर चले गए। आज उनका परिवार भी यहां मौजूद है।

*गरीबो आदिवासियों की है भाजपा सरकार, गिनाई योजनाए**

भाजपा ने 15 साल में मप्र को बीमारू से विकसित राज्य बना दिया है। भाजपा ने आदिवासियों के विकास को अपना मुख्य एजेंडा बनाया है। अटलजी ने सबसे पहले आदिवासियों के लिए अलग मंत्रालय बनाया। नरेंद्र भाई ने सरकार बनने के बाद सबसे पहले कहा था कि मेरी यह सरकार आदिवासियों की सरकार
शाह ने कहा- हमने गरीबों को गैस और उसका चूल्हा दिलाने का काम किया। कांग्रेस में ना नेता है और ना ही निति है। मोदीजी की सरकार में गरीब आदिवासी केंद्र है, हमने एक करोड़ से ज्यादा लोगों को घर दिया। 2 करोड़ घर अभी बन रहे हैं। देशभर में 8 करोड़ शौचालय बनाए गए। इन सभी चीजों को सबसे ज्यादा लाभ आदिवासियों को मिला।
मोदी सरकार ने 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज करने की व्यवस्था करवाई है। हमारी सरकार ने ट्रायबल बजट को 40 प्रतिशत बढ़ाया है। मप्र सरकार ने देश में सबसे पहले वन अधिकार पट्टे दिए हैं।
*2 लाख करोड़ ज्यादा दिए*
शाह ने अपने उद्बोधन में कहाँ की कांग्रेस की तुलना में मोदीजी ने मध्य प्रदेश को दो लाख करोड़ रुपए ज्यादा दिया। उन्होंने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि इंदौर में मंच लगा कर कैलाशजी हर सवाल का जवाब देंगे।
*राहुल को हुआ मोदी फोबिया*
उन्होंने कहा कि राहुल बाबा को मोदी फोबिया हो गया है। अपनी सभा में वे बार-बार मोदीजी का नाम लेते हैं। उठते बैठते मोदी मोदी करते रहते है । समझ नहीं आता कि वे कांग्रेस का प्रचार कर रहे हैं या भाजपा का ।

*4 पीढ़ी शासन करने वाले 4 साल का हिसाब पूछते है**

राहुल बाबा पूछते हैं आपने क्या किया । श्रीमान बंटाधार का राज था 15 साल पहले। गरीबों के विकास और उत्थान के लिए मोदी सरकार ने 129 योजपाएं शुरू की हैं। जिन्होंनें 60 साल में कुछ नहीं किया वो 4 साल का हिसाब पूछते हैं।

*मनमाड इंदौर बंद कर देगी कांग्रेस*
शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने मनमाड रेल लाइन के लिए 10 हजार करोड़ रुपए दिए हैं। अगर कांग्रेस आई तो यह प्रोजेक्ट बंद कर देगी। अमित शाह ने कहा कि मध्य प्रदेश भाजपा का गढ़ हैं। इसके बाद उन्होंने अपने सभी उम्मीदवारों को जिताने के लिए जनता से अपील की और भाषण समाप्त किया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर भाजपा के जिले की चारो विधानसभा के प्रत्याक्षी बड़वानी से प्रेमसिंह पटेल , राजपुर से अंतरसिंह पटेल , सेंधवा से अंतरसिंह आर्य , पानसेमल से दीवानसिंह पटेल , भाजपा जिला अध्यक्ष ओम खंडेलवाल , भाजपा नेता संजय यादव सहित पूरे जिले के हजारो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और सामान्य जन मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »