टोंक खुर्द -बाल दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं ने किया मतदाता जागरूक अभियान ,आज 14 नवम्बर बाल दिवस के अवसर पर एमिनेंस पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल टोंक खुर्द में विद्यालय के समस्त छात्र/छात्राओं द्वारा बाल मेले का आयोजन किया गया, जिसमे छात्र/छात्राओं द्वारा अलग-अलग प्रकार के व्यंजनों की दुकाने लगाई गई तथा कार्यकृम का शुभारंभ संस्था के संचालक महोदय श्री मान अनिल जी दांगी एवं संस्था प्राचार्य जितेंद्र सिंह सेंधव, श्री मान सुरेंद्र सिंह सेंधव तथा पत्रकार श्री रविन्द्र सिंह गौर, पत्रकार विजेंद्र सिंह ठाकुर के आतिथ्य में हुवा। और संस्था के समस्त छात्र/ छात्राओं एवं समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं ने बच्चों की दुकानों से अलग-अलग प्रकार के व्यंजनों को खरीदकर कार्यकृम को सफल बनाया। अंत मे संस्था के प्राचार्य महोदय श्री जितेंद्र सिंह सेंधव द्वारा समस्त छात्र/ छात्राओं को उपहार देकर इस बाल दिवस के कार्यकृम को सफल बनाया एवं साथ ही आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाता जागरूकता अभियान मनाया गया।
बाल दिवस पर मतदाताओं को जागरूक किया।
598 Views