भंडारे में हजारो श्रद्धालुओ ने ली प्रसादी।

620 Views

सेंधवा
बुधवार को शहर के लोहाणा गुजराती समाज द्वारा जलाराम बापा की 220वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। सुबह प्रभातफेरी एवं दोपहर को भंडारा हुआ। जिसमें सैकड़ो श्रद्धालुओ ने प्रसादी ग्रहण की।
बापा के जयंती के अवसर पर सुबह साढ़े 6 बजे समाजजनों द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई। जो मोतीबाग स्थित बापा के मंदिर से आरंभ होकर, मोतीबाग चौक, सदरबाजार, भवानी चौक, फव्वारा चौक, सिनेमा चौराहा, जवाहरगंज, संतविनोबा मार्ग होकर पुनः मंदिर पहुँची। जहां महाआरती के बाद प्रसादी वितरित की गई। प्रभातफेरी में समाज की महिलाए, पुरुष और बच्चे शामिल हुए। बच्चे प्रभातफेरी के आगे आगे आतिशबाजी करते चल रहे थे। वहीं महिलाए व युवतियां बापा के भजन व जयकारे लगाते चल रहे थे। एक कार के ऊपर बापा की तस्वीर लगाई गई थी। तथा सक्षम हितेश बुद्धदेव को जलाराम बापा और जिनल नीलेश बुद्धदेव को वीरबाई मात के मेकअप में बैठाया गया था।

हुआ भंडारा, सैकड़ो ने ली प्रसादी –

प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बापा के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो श्रद्धालुओ ने पहुंचकर प्रसादी ली। जलाराम सत्संग मंडल द्वारा आयोजित भंडारा मोतीबाग स्थित संत जलाराम बापा के मंदिर प्रांगण में किया गया। दोपहर 12 बजे बापा को भोग लगाने के बाद प्रसादी के रूप में कद्दू की सब्जी, पूड़ी, बाजरे की रोटी, हरीमिर्च का खुडा, खिचड़ी, कड़ी और भावनगरी गंठिया, श्रद्धालुओ को केले के पत्ते पर परोसा गया। भंडारे में शहर के गणमान्य सहित आमजनों द्वारा प्रसादी का लाभ लिया। लोहाणा गुजराती समाज के अध्यक्ष कीर्ति कुमार ठक्कर सहित प्रवीण बुद्धदेव, प्रकाश वडेरा, जयंती ठक्कर, विनोद बुद्धदेव, राजेन्द्र बुद्धदेव, दिलीप बुद्धदेव, भावेश वसाणी, प्रमोद राच्छ, मुकेश बुद्धदेव सहित जलाराम सत्संग समिति के सदस्य एवं लोहाणा गुजराती समाजजनों का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »