1,178 Views
**देवास-माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय/माननीय अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास श्री डी के पालीवाल के मार्गदर्शन एवं निर्देशन मे देवास के पैरालीगल वोलिएंटर्स जितेंन्द्र जोशी एवम धंर्मेन्द्र नागर तथा प्रफुल्ल , आकाश पांचाल द्वारा डोर टू डोर अभियान के अंतर्गत गंदी बस्तीयो व दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में जा कर प्रचार प्रसार सामग्री वितरित की जा रही है तथा नालसा व सालसा के निर्देश अनुसार प्रचार किया जा रहा हैं ।*
*साथ ही माहाँकालेश्वर सामाजिक कल्याण संस्था द्वारा मतदाता जागरूकता का कार्य भी किया गया। जानकारी संस्था अध्यक्ष जितेंन्द्र जोशी द्वारा दी गयी।*