आंदोलन को मिल रहा जनसमर्थन, नगर का प्रतिनिधि मंडल मिला SDM से

707 Views

*आंदोलन को मिल रहा जनसमर्थन, नगर का प्रतिनिधि मंडल मिला SDM से*

*कुक्षी।।* नगर के माँ गायत्री मंदिर सरोवर के सौंदर्यीकरण एवं ड्रेनेज के व्यवस्थापन के अधूरे कार्यो को पूर्ण करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठे पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता सोमेश्वर पाटीदार को सम्पूर्ण नगर एवं आसपास क्षेत्र से समर्थन मिल रहा है। श्री पाटीदार से मिलने बाग नगर के महांकाल सेवा समिति के सदस्यों ने आंदोलन को समर्थन दिया।
श्री पाटीदार के गिरते स्वास्थ्य को देख नगर के आमजनों का एक प्रतिनिधि मंडल अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अंशुल गुप्ता (IAS)से मिला और श्री सोमेश्वर पाटीदार की मांग को पूरा कर आंदोलन को समाप्त करने हेतु ज्ञापन दिया। श्री गुप्ता ने अपने प्रतिनिधि के रूप में नगर परिषद अधिकारी श्री अरुण पाठक को श्री पाटीदार से चर्चा के लिए भेजा। धरना स्थल पहुचे श्री पाठक से उपस्तिथजनों ने माँ गायत्री मंदिर सरोवर के सौंदर्यीकरण एवं ड्रेनेज के कार्यों में आवंटित राशि एवं उसमे वर्तमान तक खर्च की राशि को सार्वजनिक किए जाने की चर्चा हुई जिससे नगर में भ्रम की स्थिति को दूर किया जाए। श्री पाठक ने शीघ्र ही ब्यौरा सार्वजनिक किए जाने की बात कही। श्री पाटीदार ने बताया कि जब तक प्रशासन की ओर से संतुष्टि नही मिलेगी उनका आंदोलन एवं उपवास जारी रहेगा।
श्री पाटीदार का स्वास्थ्य परीक्षण करने विकासखंड चिकित्सा अधिकारी श्री आर एस मंडलोई के साथ दल ने स्वास्थ्य परीक्षण किया।
*महिलाएँ पहुँची रात्रि में –* वही सोमवार की रात्रि में उपवास स्थल पर गुप्ता समाज महिला मंडल की महिलाये बड़ी संख्या आकर भजन कर उपवास का समर्थन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »