प्रिन्स बैरागी
देवास-भारतीय नारी अपने पति की लम्बी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत करती हैं और इस दिन के लिए साल भर इंतज़ार भी करती हैं. वैसे तो चाँद हर दिन ही निकलता है लेकिन महिलाओं के लिए करवाचौथ का चाँद सबसे खास होता है, जिसमें नूर भी कुछ अलग ही देखने को मिलता है.
इस बार करवाचौथ 27 अक्टूबर शनिवार को मनाने वाले हैं जिसके लिए महिलाएं तैयारी कर रही हैं और इसके लिए बाज़ार भी गुलज़ार हो गए हैं. करवाचौथ का दिन महिलाओं के लिए बेहद ही उत्साह वाला और ख़ुशी का होता है ।
करवा चौथ को लेकर बाजार में काफी चहल पहल देखी जा सकती है। महिलाओ की खासी भीड़ बाजार में देखी जा सकती है। बाजार में भी जिधर देखो उधर छोटी छोटी दुकानों पर करवे बिकते देखे जा सकते है।
महिलाएं हाथों में मेहंदी लगाकर करवा चौथ की तैयारियों में लगी हुई है। सोलह श्रृंगार कर अपनी पति की लंबी उम्र की कामना लेकर सुबह से बिना कुछ खये पिये महिलाएं इस व्रत को धारण करती है। और रात को चंद्रमा के सबसे पहले दर्शन और पूजन कर अपने पति के हाथ से पानी पीकर इस व्रत को तोड़ती है।