अनियंत्रित कार खाई में गिरी 5घायल

540 Views

देवास/कन्नौद। इंदौर- बैतुल हाईवे पर धनतालाब घाट पर इंदौर से छत्तीसगढ़ मजदूरों को लेकर जा रही टवेरा अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी और पलटी खा गई। टवेरा में 7 लोग सवार थे। जिसमें से 5 लोग घायल हो गए। घायलों को बड़ी मशक्कत के बाद निकाला और उपचार के लिए 108 एम्बुलेंस से अस्पताल में भर्ती किया। जानकारी के अनुसार इंदौर- बैतुल हाईवे पर धनतालाब घाट पर इंदौर से छत्तीसगढ़ जा रही टवेरा धनतालाब घाट अचानक सामने वाहन आने कारण अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी और पलट गई। टवेरा में 7 लोग सवार थे। जिसमें से ईरशाद पिता वाहिद खान 36 वर्ष, शाहरूख पिता लतीफ खान 17 वर्ष,रिजवान पिता वहीद खान 35 वर्ष, शाहनवाज पिता सलीम खान 23 और शाहरूख पिता महरूम चांद 25 वर्ष सभी निवासी इंदौर को हाथ, पैर और सिर में चोट आई। सूचना मिलने 108 एम्बुलेंस के ईएमटी महेश पंवार और पायलट युवराजसिंह मौके पर पहुंचे। घायलों को प्राथमिक उपचार देते हुए अस्पताल में भर्ती किया। जहां गंभीर हालत के चलते रिजवान को देवास रैफर कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »