586 Views
देवास/टोंकखुर्द- तीन दिन पहले लापता हुई 40 वर्षीय महिला का शव उसी के कुएं से मिला। पिपलरावा थाना प्रभारी सुनील यादव ने बताया कि ग्राम जमोडी निवासी कमलाबाई पति कुमेरसिंह सैंधव उम्र 40 साल दिनांक 24 अक्टोबर 18 से घर से बिना बताये कहि चली गई थी जिसे परिजनों ने आस पास व रिस्तेदारी आदि जगह पर तलाश किया लेकिन कोई जानकारी नही मिली तब परिजनों ने कल चौकी बालोन, थाना पिपलरावां पर इसकी लिखित सूचना की महिला की दिमागी हालत खराब थी ।आज सुबह करीब साढ़े 6 बजे ग्राम जमोडी में उसी के कुएं में लाश मिली जिसे पिपलरावां पुलिस ने मौके पर पहुँच कर पंचनामा बना कर जांच में लिया शव का पीएम टोंकखुर्द सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर होगा उसके बाद ही मोत का कारण स्पस्ट होगा । महिला की मानसिक स्थिति ठीक नही थी।