देवास/बागली – नेशनल हाईवे इंदौर बेतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर पैट्रोल टैंकर और मोटरसाइकिल में आमने सामने टक्कर हो गई जिसमें मोटर साइकिल चालक की मौके पर ही मौत हो गई !
प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़ी चौराहा धनतलाब के बीच खेड़ाखाल गांव के पास गुरुवार करीब 4:00 बजे मोटर साइकिल से केलौदा से खामखेड़ी अपने गांव जा रहे थे तभी इंदौर से हरदा की ओर जा रहे पेट्रोल से भरे टैंकर में आमने सामने टक्कर हो गई जिसमें बाइक चालक दिनेश पिता मोहन जाति नाल 18 वर्ष खामखेड़ाी की मौके पर मौत हो गई वहीं जितेन पिता राजेंद्र निवासी डेरिया साहू उम्र 27 वर्ष मामूली घायल हो गया मृतक और घायल दोनों जीजा साले थे जिसमें साले की मौत हो गई घटना की जानकारी 100 डायल पर मिलते ही पायलट कन्हैयालाल पटेल आरक्षक ज्ञानेंद्रसिंह कमलापुर चौकी प्रभारी वाघेला आरक्षक दीपक कुशवाह मौके पर पहुंचे और 100 डायल की मदद से घायल व शव को बागली स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया !