देवास/बागली- क्षेत्र में हो रही लूटपाट के मामले में बागली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी । राहगीर से लूटपाट के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।बुधवार को बागली पुंजापुरा रोड पर उप जेल के सामने चुनाव संबंधित नाकाबंदी के दौरान थाना बागली के लूट में फरार आरोपी उदय सिंह उर्फ उदय उर्फ गोल्डी पिता रूप सिंह भूरिया भील निवासी बड़वानी हॉल भवानी नगर थाना बाणगंगा इंदौर उसका एक साथी गोलू उर्फ बबलू उर्फ दिनेश राठौर निवासी भवानी नगर इंदौर, दोनों को एक नीले रंग की बिना नंबर की बुलेट मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा। आरोपी उद्देश्य के पास जामा तलाशी में एक धारदार चाकू मिला है जिसको पृथक से धारा 25 आर्म्स एक्ट में जप्त किया गया है।तथा बुलेट मोटरसाइकिल करीब 8 से 10 दिन पहले धामनोद से चोरी करना बताया है। जिससे बुलेट को चोरी की शंका में पृथक से जप्त किया गया है, तथा दोनों आरोपियों की निशादेही से बागली से नवरात्रि पर्व के दौरान चोरी की गई मोटरसाइकिल क्रमांक 41MJ 0599 जप्त की गई है। आरोपियों के विरुद्ध बड़वानी सनावद गांधीनगर इंदौर हीरानगर देवास बगीरा अन्य स्थानों में चोरी लूट के विभिन्न प्रकरण पंजीबद्ध होकर आदतन प्रवृत्ति के बदमाश हैं जिनसे अन्य मामलों का खुलासा होने की भी संभावना है।उक्त आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत अन्य थानों में प्रकरण दर्ज है। आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी जयराम चौहान उप निरीक्षक भीम सिंह रघुवंशी, मोना रॉय, आरक्षक रोहित पारस ,सुधीर बावरे ,धर्मेंद्र सिंह राजपूत ,आशीष मकवाना ,मुकेश रावत की विशेष भूमिका रही !
लूट के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,तीन मोटरसाइकल व हथियार जप्त चुनावी नाकाबन्दी के दौरान बागली से पकड़ाए बदमाश
572 Views