637 Views
देवास। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय के मार्गदर्शन में बागली विधानसभा क्षेत्र में दिनांक 25 अक्टूबर 2018 को एफएसटी क्रमांक-18 के दल द्वारा नायब तहसीलदार अक्षय चौधरी के नेतृत्व में चापड़ा में वाहनों की चेकिंग की गई, जिसमें वाहन क्रमांक एमपी 09 सीएम 0423 स्कॉर्पियो में एक लाख रुपए की नगदी एवं कुल 33 नग पीली धातु के आभूषण पकड़े गए। ब्योरा ठीक नहीं दिए जाने पर उक्त रुपए व पीली धातु जप्त कर उपकोषालय बागली में जमा कराए गए।