मतदान दलों के प्रशिक्षण हेतु मास्टर ट्रेनर नियुक्त

343 Views

देवास 23 अक्टूबर 2018/ विधानसभा निर्वाचन-2018 के अंतर्गत पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक-1 का प्रशिक्षण विधानसभा वार दिया जाएगा। प्रशिक्षण 25 अक्टूबर से 29 अक्टूबर 2018 तक दिया जाएगा। प्रशिक्षण चयनित स्थलों पर प्रात: 10.30 बजे से सायं 5 बजे तक दिया जाएगा। इसके लिए कलेक्टर एवं जिला‍ निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने मास्टर ट्रेनरों की नियुक्त किए हैं।
जारी आदेश अनुसार खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के लिए 1107 प्रशिक्षणार्थियों को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय खातेगांव में 25,26,27 एवं 29 अक्टूबर 2018 को दिया जाएगा। देवास एवं हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्र के लिए 1098 प्रशिक्षणार्थियों को शासकीय कन्या महाविद्यालय देवास में 25,26,27 एवं 29 अक्टूबर 2018 को दिया जाएगा। बागली विधानसभा क्षेत्र के लिए 548 प्रशिक्षणार्थियों को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बागली में 25 एवं 26 अक्टूबर को दिया जाएगा। सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र के लिए 758 प्रशिक्षणार्थियों को 25,26 एवं 27 अक्टूबर को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सोनकच्छ में दिया जाएगा।
खातेगांव में होने वाले प्रशिक्षण के लिए
उपजिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र रघुवंशी ने बताया कि शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय खातेगांव में होने वाले मतदान दलों के प्रशिक्षण के लिए मास्टर ट्रेनर निुयक्त किए गए हैं। जिनमें शासकीय महाविद्यालय खातेगांव के डॉ. अभय जैन, डॉ. एसआर अनारे, डॉ. महेश मानकर, शासकीय महाविद्यालय कन्नौद के डॉ. सतीश चोपड़ा, डॉ. भगवानसिंह पटेल, शासकीय कन्या उच्चतर पुष्पेंद्र राठौर, माध्यमिक विद्यालय ननासा के ब्रम्हानंद चौबे, कन्या उत्तचर माध्यमिक विद्यालय कन्नौद के ओपी उपाध्याय, हाईस्कूल खातेगांव के उमेश दुबे, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के राधेश्याम मालवीय, मनीष यादव, मनोज शर्मा, नितिन चौबे, शा.उ.मा.वि सतवास के मनोज दुबे तथा महाविद्यालय खातेगांव के डॉ. मंगेश राव नेहे को नियुक्त किया है।
देवास में होने वाले प्रशिक्षण के लिए
उपजिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र रघुवंशी ने बताया कि शासकीय कन्या महाविद्यालय देवास में होने वाले मतदान दलों के प्रशिक्षण के लिए मास्टर ट्रेनर निुयक्त किए गए हैं। जिनमें केपी कॉलेज देवास के डॉ. संजय गाडगे, डॉ. दिप्ती ढबले, शासकीय कन्या महाविद्यालय देवास की डॉ. उज्जवला बाबर, केपी कॉलेज की डॉ. रश्मि ठाकुर, शासकीय श्री तुकोजीराव पवार महाविद्यालय की डॉ. ममता शाक्य, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवरी के डॉ. उमा श्रीवास्तव, कन्या महाविद्यालय देवास की डॉ. जीडी सोनी, केपी कॉलेज के सत्यम सोनी, शासकीय श्री तुकोजीराव पवार महाविद्यालय की डॉ. प्रीति मालवीय, श्री केपी कॉलेज की डॉ. सीमा मालवीय, डॉ. आरके मराठा, प्रो. प्रतिभा रायकवार तथा डॉ. विद्या माहेश्वरी को नियुक्त किया है।
बागली में होने वाले प्रशिक्षण के लिए
उपजिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र रघुवंशी ने बताया कि शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बागली में होने वाले मतदान दलों के प्रशिक्षण के लिए मास्टर ट्रेनर निुयक्त किए गए हैं। जिनमें शासकीय महाविद्यालय बागली की डॉ. उमा माहेश्वरी, डॉ. अर्चना व्यास, डॉ. वंदना निगम, शासकीय मॉडल स्कूल बागली हरीश पाराशर, शासकीय हाईस्कूल इस्माइलखेड़ी नारायण भंडोले, शाकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांटाफोड़ राकेश तिवारी, शा.उ.मा.वि लोहारदा के दिनेश पंचोली, शा.उ.मा.वि डबलचौकी के गोविंद सिं सकलेचा, शासकीय विद्यालय कैलाश नगर के वारिस अली, शा.उ.मा.वि कमलापुर के अनंत नागर, शा.मा.वि बेड़गांव उमेश शर्मा, शा.उ.मा.वि करनावद राजेंद्र शर्मा, बीएसई बागली लोकेंद्र परिहार, प्र.अ. बालक मा.वि. हाटपीपल्या मदनलाल पाटीदार, शास. उत्कृष्ट विद्यालय बागली के रामकृष्ण खराड़िया को नियुक्त किया है।
सोनकच्छ में होने वाले प्रशिक्षण के लिए
उपजिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र रघुवंशी ने बताया कि शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सोनकच्छ में होने वाले मतदान दलों के प्रशिक्षण के लिए मास्टर ट्रेनर निुयक्त किए गए हैं। जिनमें शासकीय महाविद्यालय सोनकच्छ के डॉ. बीएल पाटीदार, डॉ. मनोज महाजन, डॉ. सुधीर महाजन, प्रो. अर्चना श्रीवास्तव, शास.मा.वि के महेश सिसोदिया, शा.उ.मा.वि. के खलील अहमद मंसूरी, शा.उ.मा.वि. पिपल्या बक्सु के नितिन कौशल, शा.हाई स्कूल पीपलरावां के संतोष मंडलोई, बाबई संगीता जैन, शा.कन्या स्कूल पीपलरावां के प्रेमनारायण शुक्ल, शा.क.उ.मा.वि. भौंरासा के सुधीर सोमानी, शा.क.उ.मा.वि. सोनकच्छ जुबेद अंसारी, शा. हाई स्कूल के डॉ. राजेंद्र चौधरी, शा.क.उ.मा.वि. सोनकच्छ मनीषा पुरोहित तथा हाइस्कूल बीसाखेड़ी की नीता शर्मा को नियुक्त किया है।
क्रमांक-193/1910-23-10-2018

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »