ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपहर्ता से नाबालिग को मुक्त कराया।

मनावर-पुलिस अधीक्षक महोदय श्री तुषार कांत विद्यार्थी जी के निर्देशन में चलाये जा रहे आपरेशन मुस्कान के अन्तर्गत श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जितेंद्र सिंह जी पँवार और श्रीमान एसडीओपी महोदय आर. सी. भाकर के मार्गदर्शन में।
दिनांक 17-5-13 को अपर्हता मायाबाई पिता राम लाल मेघवाल नीवासी नलवा घर से बिना बताये कही चली गई थी जिसकी सूचना पर अपराध क्रमांक 221/13 धारा 363 भादवि का कायम कर जाँच की गई जिसे आज दिनांक 23-10-18 को आर. लालसिंह मीना की मुखबिर सुचना पर हमिर गढ़ राज्स्थान से दस्तयाब किया गया व विस्तृत कथन लिए गए जिसमे मायाबाई ने अपने कथन में बताया की ग्राम अन्या थाना सीतामाउ जीला मन्दसोर का मुझे शादी का झान्सा देकर ले गया व मेरे साथ गलत काम किया आरोपी को गीरफ़्तार किया गया जिसे कल न्यायालय पेश किया जायेगा! उक्त कार्यवाही में श्रीमान अअपु आर. सी. भाकर थाना प्रभारी ऐ एस बड़ोले आरक्षक लालसिंह मीणा महीला आर. शीवान्गी गोड़ चालक राजेश व सेनिक मोहन सिंह की भूमिका रही!
उक्त टीम को श्रीमान पुलीस अधिक्षक महोदय द्वारा पुरुस्कार देने की घोषणा की हे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *