आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, लाखों की शराब एवं महुआ जप्त कर नष्ट कियाl

438 Views

देवास/सोनकच्छ- समीपस्थ ओढ़ एवं पुष्पगिरी के पीछे आबकारी विभाग द्वारा मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में महुआ एवं 34 चालू भट्टी, 30 लीटर हाथ बट्टी जप्त कर नस्ट कर दी l नगर के समीप स्थित ग्राम ओढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए रूटीन चेकिंग के दौरान आबकारी विभाग देवास एवं सोनकच्छ द्वारा पुष्पगिरी के पीछे स्थित कंजर ड़ेरो पर दबिश देकर बड़ी कार्य वाही की गई । विभाग द्वारा दी गई दबिश में ग्राम ओढ़ के कंजर ढेरों में घरों के पीछे रखे लगभग 20 ,25 बढ़े ड्रम में 9,500 किलोग्राम महुआ लहान को एव 34 चालू भट्टी 30 लीटर हाथ बट्टी जप्त की l जिसकी कुल कीमत लगभग 4 लाख 70 हजार की बताई जा रही है l आरोपियों द्वारा इन भट्टीयो के माध्यम से बड़ी मात्रा में महुआ शराब निर्मित की जाती थी l जिसे सोनकच्छ के आसपास के ग्रामों में अवैध तरीके से भेजी जाती थी l शराब निर्माण हेतु उपयोग में लाया जा रहे हैं महुआ, ड्रमो एवं भट्टीयो को जब्ती के बाद ही आबकारी विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा मौके पर ही नष्ट कर दिया गया । कार्रवाई के बाद मामले के सभी आरोपी मौके से फरार हो गए । आबकारी विभाग द्वारा की गई कार्रवाई में सहायक आयुक्त आबकारी अधिकारी संजीव दुबे के निर्देशन में सहायक अधिकारी आर एस कुशवाहा, आबकारी उपनिरीक्षक शालिनी सिंह, महेश पटेल,राजकुमार मंडलोई, निधि शर्मा सहित समस्त देवास व सोनकच्छ का स्टाफ इस कार्रवाई में मौजूद रहा।
कार्रवाई के बाद आबकारी अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की कार्यवाही निरंतर चलती रहेगी l
आचार संहिता से अभी तक कुल 27 प्रकरण बने – आचार संहिता से अब तक कुल 27 प्रकरण पंजीबद्ध किये जा चुके है। जिसमे 523 पाव देशी शराब जिसकी कीमत 32000 रुपये, 90 लीटर कच्ची शराब जिसकी कीमत 4500 रुपये एवम 9500 किलोग्राम महुआ लहान जिसकी कीमत लगभग 4 लाख 70 हजार रुपया बताई जा रही है। 5 अक्टूबर से अभी तक 5 लाख 6 हजार की अवैध शराब एवं महुआ आबकारी विभाग द्वारा जप्ती कार्यवाही की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »