प्रेस्टिज इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में विधिक साक्षरता कार्यशाला का आयोजन।

378 Views

देवास-प्रेस्टीज इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट देवास में किताबी ज्ञान के साथ ही व्यहवारिक ज्ञान को समायोजित करने की परम्परा रही हैं | विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के ध्येय को साधने हेतु वर्षपर्यंत विभिन्न व्याख्यान मालाओं का आयोजन किया जाता हैं | इसी श्रृंखला में आज दिनांक 23/10/2018 को विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया | आयोजन का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को भारत के प्रचलित न्यायिक व्यवस्था से अवगत कराना था तथा उनके अधिकारों व संवैधानिक कर्तव्यों का बोध कराना था |
कार्यक्रम की शुरुआत में संस्था निदेशक डॉ. अमिताभ जोशी ने अपने स्वागत भाषण में बताया की कानून का दायरा व्यापक हैं | निजी जीवन की अधिकतर गतिविधियों में कानून स्वत: ही जुड़ जाता हैं, जैसे वाहन चलाते समय मोटर अधिनियम आदि | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व वक्ता देवास एडीजे माननीय श्री समरोज खान साहब ने बड़ी सादगी के साथ विद्यार्थियों को न्याय व्यवस्था और उसके पालन करने से होने वाले फायदों के बारे में बताया | उन्होंने कानून को जीवन उपयोगी बताया तथा छात्र छात्रों से कानून का पालन करने नैतिक मूल्यों का निर्वाह करते हुए जीवन जीने और वंचित लोगो तक इस ज्ञान को प्रसारित करने का आह्वान किया |
आम जीवन को प्रभावित करने वाले विभिन्न कानूनों उसके, दायरे व व्यापकता के सारगर्भित तथा उद्देश्य मूलक विवरण ने सभी को मुग्ध कर दिया | माननीय श्री खान साहब ने अपने उदबोधन के अंत में लाभार्थियों के प्रश्नों का उत्तर भी दिए |
संवादमुलक कार्यशाला में शिक्षकों ने भी अपने विधिक ज्ञान में वृद्दि की | कार्यक्रम में पैरालीगल वालेंटियर श्री जीतेन्द्र जोशी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »