महिला की गला रेत कर हत्या।

561 Views

सेंधव-बीती रात नगर के भगवती कॉलोनी स्थित पूर्व एस आई के घर में एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 302 में प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की है घटना के बाद से मृतका का पति फरार है ।
शहर थाना प्रभारी एस के दास के अनुसार मंगलवार को 7:40 पर फरियादी अजीत कुमार पिता कपिल देव सिंह 43 वर्ष में थाने पर आकर बताया कि हमारे पैतृक मकान में प्रथम तल पर मेरा छोटा भाई अजय उसकी पत्नी प्रियंका और उनकी पुत्री उन्नति किराए से रहते थे रात्रि लगभग 3:30 पर मुझे किसी चीज के गिरने की आवाज सुनाई दी जिससे चक्कर में उठ कर अपने घर में इधर-उधर देखा सारा सामान सही पाया और मैं सो गया मैं दूध का व्यापार करता हूं जिसके लिए सुबह 4:00 बजे मैं अपने घर से बाहर निकला तो मैंने अपने घर का बाहर का दरवाजा बाहर से बंद पाया जिसे खोलने के लिए मैंने धर्मेंद्र को फोन लगाकर बुलाया और उससे बाहर का दरवाजा खुलवाया उसके बाद मेरे छोटे भाई के घर का दरवाजा मैंने बाहर से बंद देखा जिस पर मैंने आस पास के पड़ोसियों को बुलाकर दरवाजा खोल कर देखा तो प्रियंका की रक्त रंजित लाश पड़ी थी जिसके पश्चात पुलिस मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया तथा घटना की जांच की जा रही है मृतकों का पति अजय सिंह घटना के बाद से फरार है पुलिस सभी बिंदुओं के आधार पर जांच कर रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »