प्रिन्स बैरागी
उज्जैन से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित देवास मार्ग पर कड़छा ग्राम में आगामी 24 अक्टूबर शरद पूर्णिमा को विशाल भजन संध्या एवं भंडारे का आयोजन रखा गया है।
दर्जी समाज के धर्मगुरु श्री टेक्चन्दजी महाराज की पवित्र समाधि स्थल पर यहाँ प्रतिवर्ष यह आयोजन होता है। 207 वे समाधि महोत्सव के अवसर पर एस एस ग्रुप द्वारा शरद पूर्णिमा की रात्रि को भजन गायक मनीष तिवारी की भजन सन्ध्या का आयोजन रखा गया है इसी कड़ी में भंडारा भी चलता रहेगा।
प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस आयोजन में प्रदेश से ही नही बल्कि प्रदेश के बाहर से भी समाज के लोग सम्मिलित होकर गुरुदेव की समाधि का दर्शन कर भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते है।हर वर्ष यह लगभग 30 से 40 हजार श्रद्धालु यहाँ अपनी उपस्थिति दर्ज कराते है।
दर्जी समाज के लोगो मे इस धार्मिक स्थल पर अपने गुरुदेव की समाधि में काफी गहरी आस्था है जिसके चलते वे प्रतिवर्ष दूर दूर से यह आते है।